हापुड़। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर सवारियो को लेकर जा रही एक बस को कार सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलडी के सामने रोक लिया। इस दौरान आरोपितों ने अवैध हथियारों से लैंस होकर चालक पर गोली चला दी। एक गोली चालक के पेट में लग गई। चालक के स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी गंभीर दशा को देखकर हापुड़ के एक असपताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी अब्दुल रहमान एक प्राइवेट बस पर चालक है। बताया गया है कि पिछले दिनों उसकी जनपद मेरठ के कस्बा किठौर निवासी अन्य बस के चालक से सवारियों को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस दौरान तो दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन आरोपित पक्ष ने अंजाम भुगताने की धमकी दी थी।
देर रात को अब्दुल रहमान बस मेे सवारी लेकर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही बस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव फुलडी के निकट पहुंची तो पीछे से कार में सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने उसकी बस को ओवर टेक कर रोक लिया। बस रुकने पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली अब्दुल रहमान के पेट में लग गई जिससे वह घायल हो गया। जबकि गोलीबारी होने के कारण बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घायल को साथियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर हापुड़ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए।
सीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, तहरीर आने पर आरोपितों के खिलाफ रिपोेर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।