योगी सरकार मे हो रहा मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार :- प. सुनील भराला

 

योगी सरकार मे हो रहा मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार :- प. सुनील भराला
वर्तमान समय भगवान परशुराम जी का युग है प्राचीन बालाजी व महादेव जी का उदय होना इस बात का प्रमाण है :- प. सुनील भराला

हापुड़:- भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री प. सुनील भराला बुधवार को संभल जा रहे थे, श्री भराला जी ने शोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया था कि साल 1978 में संभल में हुए दंगों के बाद से श्री बाला जी महराज का मंदिर 46 वर्षों से बंद था, जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा खोला गया है, वहा पहुच कर भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ती स्थापित करेंगे और भगवान महादेव का 51 किलो दूध दुग्धाभिषेक करने बुधवार को जा रहे है | प्रवास कार्यक्रम संभल पहुचते ही पुलिस सहित आला कमान अधिकारीयों के बीच खलबली मच गयी | देर रात संभल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेरठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख श्री भराला जी को उनके आवास पर ही रोकने की बात कही थी परन्तु श्री भराला जी रात में ही उत्त्तर प्रदेश भवन दिल्ली पहुच गये थे जिससे उक्त जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हो पाई | प्रातः 8 बजे सुनील भराला जी द्वारा लगभग 150 गाड़ियों के लम्बे काफिले के साथ दिल्ली से संभल के लिए कूंच कर दिया गया परन्तु जनपद हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पहुचते ही हापुड़ पुलिस के आला कमान अधिकारी टोल प्लाजा पर उपस्थित थे जिन्होंने श्री भराला जी को संभल जाने हेतु प्रतिबंधित बताते हुए वापस जाने की बात कही | श्री भराला जी ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हापुड़/संभल से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया और उनका प्रवास कार्यक्रम जनपद में निषेधाज्ञा जारी होने के कारण रद्द होने की जानकारी प्राप्त की | वरिष्ठ पुलस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 24.11.2024 माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर एडवोकेट कमीशन के द्वारा शेष सर्वे की कार्यवाही की गयी, जिसके उपरान्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी, पथराव व आगजनी की गयी है । इस कारण जनपद सम्भल का माहौल अतिसंवेदनशील हो गया है। उपर्युक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी सम्भल द्वारा अपने आदेश संख्या 1259/न्याय सहायक/धारा-163/2024 दिनांकित 29.11.2024 के द्वारा जनपद सम्भल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी की गयी है जिस कारण आपका प्रवास कार्यक्रम मान्य नहीं किया जा सकता उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए श्री भराला जी ने तत्काल अपने हापुड़ और संभल के अपने सैकड़ो कार्यकर्ता जो उनके आने का इंतजार कर रहे थे उन्हें स्तिथि से अवगत कराया और कहा की स्थिति समान्य होते ही मै पुनः अपने कार्यकर्ताओ के साथ संभल आऊंगा और भगवान श्री परशुराम जी के मूर्ती स्थापित करने का कार्य करूँगा | श्री भराला जी ने मीडिया से बात करते हुते कहा कि योगी सरकार मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार हो रहा है जिसके लिए मै माननीय मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूँ, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय भगवान परशुराम जी का युग है प्राचीन मन्दिर में बालाजी व महादेव जी का उदय होना इस बात का प्रमाण है | कानून व्यवस्था के चलते छिजारसी टोल प्लाजा से ही सुनील भराला जी को लखनऊ वापस जाना पड़ा |
सुनील भराला जी के काफिले में सौरभ शर्मा  मोंटी , विनय शर्मा , पूर्व सदस्य श्रम कल्याण परिषद विनोद शर्मा , मंडल अध्यक्ष भाजपा राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशांत वत्स, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मोनू त्यागी, अशोक शर्मा, लक्षमण पंडित अनुराग शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

Exit mobile version