हापुड़़।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बनी दो लड़कों की जोड़ी विकास व सुशासन की सोच के लिए नहीं, बल्कि ये जोड़ी दंगा करवानें की साजिश लेकर आई हैं। जिसे रोकना जनता का कर्तव्य हैंं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धौलाना विधानसभा क्षेत्र के पिलखुवा रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने केवल अपना और परिवार का विकास किया हैं और बजट में विकास का पैसा इत्र वाले मित्र के कमरें की आरसीसी की दीवारों में लक्ष्मी जी कैद कर लिया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी भी दुखी होगी कि विकास व लोककल्याण का पैसा दीवार में चिनवा दिया।जिसे भाजपा सरकार में मुक्त करवाया गया। सपा बसपा का विकास सड़कों पर दिखाई नहीं देता था। प्रदेश में अराजकता,गुंडाराज का आंतक था।
उन्होंने कहा कि 2017 से मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर दंगा,दो सगें भाईयोंं की हत्या, मैरठ,बरेली,रामपुर ,मुरादाबाद आदि में उपद्रव हुआ। बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। रोजगार, गरीबों को राशन,बिजली, सड़कें आदि नहीं थी। लोग परेशान थे।2017 के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आई और डबल इंजन की सरकार ने माफियों, अपराधियों, दगांईयों, उपद्रवियों पर शिकंजा कसा और अवैध रूप से कमाई की सम्पत्ति को जब्त किया। डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य विकास और सुशासन की स्थापना है।दंगाई व गुंडे सरकार आनें पर बिलों में घुस गए। सरकार ने पहली बार चौराहों पर दंगाइयों के पोस्टर चस्पा कर नुकसान की भरपाई की।
उन्होनें कहा कि यूपी में 26 करोड़ वैक्शीन लगवानें पहला देश का पहला राज्य बना है। सभी को समान रूप से फ्री वैक्शीन लगाई जा रही है। वैक्शीन कोरोना का सुरक्षा कवज हैं। जिसे सरकार ने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ फ्री वैक्शीन लगाकर पूरा किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आवास, शिक्षा, आवास, राशन वितरण, स्वास्थ्य आदि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्यान्वित की गई।
उन्होंने कहा कि जो समाधान करें वो सरकार है। समस्या का समाधान ना करनें वाली सरकार कैसे हो सकती हैं।हमनें नौजवानों को रोजगार, महिला ,बेटियों की सुरक्षा,व्यापारियों की सुरक्षा व शहीदों का सम्मान दिया। डबल इंजन की सरकार ने कोरोना काल में डबल राशन दिया।
उन्होंने कहा कि सपा बसपा म़े भाई,भतीजे,बुआ,भाई ,इत्र वालें मित्र का विकास ही विकास था,परन्तु हमारे लिए प्रदेश की 25 करोड़ की जनता हमारा परिवार हैं। जिसके चेहरें पर मुस्कान देखना ही हमारा ध्येय हैं।
उन्होंने कहा कि धौलाना में हुई हार मन में कशिश है,परन्तु साठा चौरासी व क्षेत्रवासी इस बार धौलाना में भगवा जरूर फहरवाकर टीस को खत्म करेगें।
इस मौकें पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने की केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी,जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर,अभय वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता लज्जा रानी गर्ग पवन त्यागी महेश अग्रवाल सत्येंद्र सिसोदिया यशपाल सिसोदिया नरेश तोमर निशांत सिसोदिया,तरूण शर्मा, ममता तोमर , अमित चौधरी कविता सिंह अजीत तोमर सतीश प्रधान हरीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे