यूपी बोर्ड अंक तालिका में सुधार के लिए एस एस वी इंटर कॉलेज में आज से शुरू हुई निस्तारण प्रक्रिया, परीक्षार्थी की लगी लाइन

-एसएसवी इंटर कालेज में 12 से 14 जून तक लगेगा शिविर

हापुड़।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की
अंत तालिका में व्याप्त त्रुटियों का निस्तारण करने के लिए 12 से 14 जून
तक तीन दिवसीय शिविर सोमवार से शुरू हो गया‌। परीक्षार्थी भी आकर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय
कार्यालय में परीक्षार्थियों की अंक तालिका में त्रुटि के लंबित प्रकरण
के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर शिविर लगाकर निस्तारण करने के आदेश दिये
गये है।
उन्होंने बताया कि आदेशों के अनुपालन में बोर्ड परीक्षार्थियों
की अंक तालिका में जैसे परीक्षार्थी का नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि की
त्रुटि का निस्तारण करने के लिए हापुड़ शहर के एसएसवी इंटर कालेज में 12
से 14 जून तक तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है।
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षार्थियों के लंबित प्रकरणों के
निस्तारण हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य सम्बंधित परीक्षार्थी के एसआर
पंजिका,उपस्थित पंजिका,प्रवेश आवेदन पत्र आदि अभिलेख मूल रूप से अपने साथ
शिविर में लेकर आयेंगे। प्राथमिक,जूनियर हाईस्कूल से सम्बंधित
एसआर,उपस्थिति पंजिका व प्रवेश आवेदन पत्र की जरूरत पडऩे पर सम्बंधित
विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अवगत करायेंगे व उन्हें भी अभिलेखों सहित
निर्धारित तिथि में शिविर में अपने साथ लायेंगे।

कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां आराम से दर्ज करवा रहे हैं। अलग से काउंटर बनाया गया है।

Exit mobile version