मौसम में बदलाव के चलते होने वाली परेशानियों में कारगर होम्योपैथ
नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण और मौसम में बदलाव के चलते उन लोगों की शारीरिक परेशानी काफी बढ़ जाती है, जिन्हें धूल, धुएं, मौसम में अचानक हुए बदलाव, सुबह शाम ठंड से एलर्जी होती है। इस तरह की परेशानी एलर्जिक राइनाइटिस के कारण होती है, जो एक तरही से नासिका मार्ग का सूजन है। मौसम बदलने और सूक्ष्म कणों के सम्पर्क में आने से ऐसे लोगों को एलर्जी की अधिक समस्या हो जाती है।
वैक्सन ग्रुप के सीएमडी डॉ0 एसपीएस बक्शी का मानना है कि इस तरह की एलर्जी में होम्योपैथ से आराम पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीडि़त रोगियों को कुछ खाद्य और पेय पदार्थों से परहेज करना चाहिए। इनमें फ्रिज का अत्यधिक ठंडा पानी और लस्सी, खट्टी चीजें, जैसे टमाटर का सूप, सिरका, खट्टे फल जैसे आम, तरबूज, नींबू, अंगूर, अत्यधिक तैलीय, भारी और मांड युक्त दाल, सूखे मेवे, चाकलेट, पूरी, पराठा आदि के सेवन से बचना चाहिए।
6 Comments