हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठग ने मोबाइल एप से लोन दिलानें के नाम पर उसके खाते से छह हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।
बहादुरगढ़ निवासी गोलू ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। इसी दौरान मोबाइल एक अनजान युवक की कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने उसे मोबाइल एप से ऋण दिलाने बात कही। वह आरोपी के झांसे में आ गया, जिसने ऋण के लिए आवेदन करने के लिए एक ओटीपी भेजा। ओटीपी आरोपी को बताते ही उसके खाते से छह हजार रुपये की नकदी निकाल ली गई। जिसके बाद उसने कई बार उस मोबाइल नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में तहरीर लेकर जांच की जा रही है।