मोनाड विश्विद्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

हापुड़।
रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है डॉ० एम० जावेद मोनाड विश्वविद्यालय में गुरुवार को रोटेरी क्लब हेरिटेज गाजियाबाद व वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऐजी रोटेरी क्लब सुधीर पाठक उपस्थित हुये।

इस रक्तदान शिविर में वि०वि० के करीब 500 से अधिक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस शिवर में वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वि०वि० के कुलपति ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनने की प्रक्रिया तेज होती है और यह एक सामाजिक सेवा भी मानी जाती है इसलिये रक्तदान को महादान भी कहा जाता है।

वहीं उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह ने कहा कि वि०वि० में आयोजित रक्तदान शिविर समाज के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों में सामाजिक सेवा की भावना विकसित होती है, बल्कि यह चिकित्सा क्षेत्र में भी एक सकारात्मक योगदान देता है। इस शिविर में रोटेरी क्लब हेरिटेज गाजियाबाद के प्रधान हिमांशु बंसल, सचिव नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिनव मित्तल, क्लब ट्रेनर • रंजीत खत्री, सदस्य अंजली बंसल, अतुल अग्रवाल, रोहन अग्रवाल, दिनेश गर्ग एवं राजीव गर्ग के साथ वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद से डॉक्टर एवं उनकी टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित हुये। इस शिविर में रेटेरी क्लब के प्रधान हिमांशु बंसल ने कहा कि रक्त का उपयोग अस्पतालों में जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए किया जाएगा, खासकर आपातकालीन स्थितियों के दौरान जब रक्त आधान महत्वपूर्ण होता है। इस शिविर में वि०वि० के डॉ० सौरभी दत्ता. डॉ० आशीष गर्ग, डॉ० अमित चौधरी, ममतेश सोलंकी, फरहान, आमिर, अंकुर सिरोही, सचिन धामा, गौरव शर्मा, नितिन कुमार, कुलदीप कुमार, रियांश, काजल अग्रवाल, सुमित कुमार एवं श्रवण कुमार आदि सहित लगभग 125 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त प्रतिभागियों को रोटेरी क्लब द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में वि०वि० के फार्मेसी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० अमित सिंह एवं प्राचार्या डॉ० गरिमा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ० दीपांशु अग्रवाल, डॉ० ऋचा यादव, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० प्रदीप कुमार, ममता रानी चौधरी, विकास त्यागी, डॉ० अमित चौधरी, लोकेन्द्र कुमार, डॉ० सौरभी दत्ता, डॉ० नेहा शर्मा, डॉ० अमित सिंघल, प्रिंसी शर्मा, चेतन्य गुप्ता, डॉ० सुशील कुमार, सुमित कुमार, मोहित कुमार, नेहा रानी आदि के साथ मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, डॉ० गणेश शंकर एवं रवि आदि मौजूद थे।

Exit mobile version