fbpx
ATMS College of Education
GamesIPL 2021Sports

मैच से 1 दिन पहले मां को खोया था, फिर भी टीम को दिलाई थी जीत, धोनी का ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बनेगा अगला ब्रावो?

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 अबतक मिला-जुला रहा है. सीएसके ने अबतक 4 मैच खेले हैं और इसमें 2 जीते और इतने ही हारे हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी परेशानी तेज गेंदबाजों का चोटिल होना है. इस सीजन में बेन स्टोक्स ने अभी तक एक ही मैच में गेंदबाजी की. मुकेश चौधरी चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में टीम के सबसे मंहगे गेंदबाज दीपक चाहर महज 1 ओवर फेंकने के बाद ही चोटिल हो गए थे. ऐसे में पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक में गेंदबाजी के लिए तुषार देशपांडे धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनकर उभरे हैं.

तुषार देशपांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद पावरप्ले में 2 ओवर गेंदबाजी की थी और रोहित शर्मा को कमाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था. वहीं, ड्वेन ब्रावो के टीम के बॉलिंग कोच बनने के बाद धोनी तुषार से डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करा रहे हैं. 2 साल पहले तुषार आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके थे. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपना नेट बॉलर बनाया था और दो साल बाद ही वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और सबसे मुश्किल ओवर फेंकने के लिए धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नाकाम रहे तुषार
आईपीएल 2023 का पहला इम्पैक्ट प्लेयर भी धोनी ने तुषार देशपांडे को ही बनाया था. तो क्या ऐसा मान लिया जाए कि तुषार को चेन्नई सुपर किंग्स के अगले ड्वेन ब्रावो के रूप में तैयार किया जा रहा है. क्योंकि ब्रावो नेट्स में उनके साथ घंटों अभ्यास करते हैं और खासतौर पर तुषार की यॉर्कर को बेहतर करने पर काम कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटर की पत्नी को सबने समझा विदेशी

तुषार में विकेट निकालने की काबिलियत
तुषार देशपांडे एक गेंदबाज के तौर पर काफी हद तक शार्दुल ठाकुर से मेल खाते हैं. जैसा शार्दुल कई बार महंगे साबित होते हैं. लेकिन, टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट लेने में भी सफल रहते हैं. वैसे ही तुषार देशपांडे भी सीएसके के काम आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टिम डेविड ने तुषार की गेंद पर 2 छक्के और एक चौका लगाया था. लेकिन, अगली ही गेंद पर तुषार ने इस पावर हिटर को आउट कर दिया था.

धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज बने तुषार
आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे का आगाज अच्छा नहीं रहा था.आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के खइलाफ 3.2 ओवर में 51 रन लुटाए थे. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घर में हुए मैच में उन्होंने पावरप्ले में 11 गेंदों का ओवर किया था. उनके इस ओवर में 18 रन आए थे. इसके बावजूद कप्तान धोनी को तुषार देशपांडे पर भरोसा है और वो ये कह चुके हैं कि जैसे-जैसे वो मैच खेलेंगे, बतौर गेंदबाज बेहतर हो जाएंगे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में डेथ ओवर में खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन को आउट कर इसे साबित भी किया था.

धोनी को क्यों है तुषार पर भरोसा?
बता दें कि तुषार देशपांडे मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. मुंबई की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मानें तो एक क्रिकेटरके तौर पर उनका समर्पण और जुझारूपन काबिले तारीफ है. इसका एक उदाहरण भी है. 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को दिल्ली के खिलाफ मैच खेलना था. इस मैच से एक दिन पहले ही कैंसर से जूझ रही तुषार की मां का निधन हो गया था.

इसके बावजूद तुषार अगले दिन मैच खेलने उतरे थे और कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे और मुंबई वो मैच जीत गया था. आईपीएल 2023 में सीएसके में तुषार के साथी और मुंबई टीम के उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे भी तुषार की तरक्की से काफी खुश हैं.

जिस तरह सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो डेथ ओवर में तुषार देशपांडे की गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. उससे तो यही लग रहा है कि धोनी को सीएसके लिए अगला ‘ब्रावो’ मिल गया है.

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page