मेमू पैसेंजर रद्द होने से यात्री परेशान, कोहरे के चलते लगातार देरी से पहुंच रहीं अन्य ट्रेनें
हापुड़। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह गड़बड़ाया है। प्रतिदिन ट्रेनों के रद्द होने और देरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। रविवार को भी मैमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रही। जबकि, आठ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा भी लगातार गहरा रहा है। ऐसे में ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जबकि, ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को प्रतीक्षा कक्ष में घंटों इंतजार कर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक कोहरा होने के कारण रविवार को मुरादाबाद से दिल्ली तक जाने वाली मैमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। जबकि रानीखेत एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, दिल्ली एक्सप्रेस करीब छह घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब छह घंटे, पदमावत साढ़े पांच घंटे, लखनऊ मेल पांच घंटे, नौचंदी छह घंटे, सत्याग्रह चार घंटे, इंटरसिटी 2 घंटे, लोक नायक 3 घंटे, आला हजरत 3 घंटे, अवध आसाम ढाई घंटे, संगम 8 घंटे देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण पीछे से ही ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया है। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें लेट हो रही हैं। जल्द ही ट्रेनों का संचालन सही प्रकार से सुचारू हो जायेगा।
6 Comments