मुम्बई दंगों व बम विस्फोटों के पीडितों के वारिसों को जनपद में मिलेगी आर्थिक सहायता
हापुड़ ।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमति छाया शर्मा जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि मुम्बई में सन् 1992-93 के दंगो/बम विस्फोटों के पीडितों के वारिसों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के सहयोग से प्रलंबित आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है। उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि मुम्बई में सन् 1992-93 के दंगो / बम विस्फोटों के पीड़ितों के जो भी वारिस है वह अपना प्रार्थना पत्र इस आशय से कि वह को मुम्बई में सन्
1992-93 के दंगो/बम विस्फोटों के पीड़ितों के वारिस है को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में उपलब्ध कराये जिससे कि मुम्बई में सन् 1992-93 के दंगो / बम विस्फोटों के पीड़ितों के वारिसों को प्रलंबित आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।