हापुड़ । जनपद में तैनात मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जान से मारनें की धमकी मिली है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में मौजूद थे। इस दौरान दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से उनके पास लगातार फोन कॉल आया था। कार्य की व्यस्तता के कारण उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया। कुछ देर बार उन्होंने एक मोबाइल नंबर पर कॉल की।
कॉल रिसीव करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम सुभाष त्यागी है और वह किसान नेता है। उन्होंने बताया कि कॉल रिसीव न करने पर उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। कथित किसान नेता को धमकी दी कि वह उनके आफिस आकर उन्हें भुगत लेगा। हाथ-पैर तोड़कर उन्हें नंगा करके बारात निकालेगा। उसने हत्या करने तक की धमकी दी। जिससे वह दहशत में हैं।
7 Comments