मुकेश प्रजापति बनें राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला सचिव
हापुड़।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में जिला कार्यालय श्रीराम वाटिका में एक बैठक कर जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने जिला सचिव विजय वर्मा को पद मुक्त कर जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति को जिला सचिव की कमान सौंप दी
इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० पी०सी०शर्मा, डा०आस मौहमम्द व शशांक मुनि त्यागी को सर्व सम्मति से कैप लगाकर व फूल माला पहनकर जिला संरक्षक नियुक्त किया गया।जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा संस्था के प्रशासनिक सदस्य बने रहेंगे ।
ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि इस महीने की 20से 25 दिसंबर के बीच में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकीकरण एवं चरित्र निर्माण दिवस
के रूप में मनाने जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि होंगे ।
बैठक में वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह त्यागी जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा जिला संगठन मंत्री राम अवतार सैनी उप जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार त्यागी युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी तहसील सचिव सुभाष फौजी महिला बिग्रेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी सचिव प्राची खुल्लर जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी जिला प्रवक्ता डाक्टर सरगम अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय वरिष्ठ जिला संयोजिका रचना त्यागी नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गौतम व प्रशासनिक सदस्यों में समता शर्मा राजकुमार बीटू मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता सुमन त्यागी व संचालन मुकेश त्यागी ने किया।
5 Comments