हापुड़ । महेश्वरी सभा रजि० हापुड एवं देव नंदिनी ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित किया गया, शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी एवं देव नंदिनी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शिवकुमार के द्वारा भगवान शिव शंकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया । पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी ने कहा कि सावन के इस पवित्र मास में वेदों में भी दान के महत्व का वर्णन किया गया है और आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं माना जाता ,उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचाने के काम आता है ,इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं है। डॉ शिव कुमार ने कहा कि कि रक्तदान को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है जबकि सच्चाई यह है कि साल में तीन से चार बार रक्तदान करने से शरीर की अनेक प्रकार की बीमारियां ठीक होती है ।
माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष मुकेश तापड़िया में कहा कि इस रक्तदान शिविर के लिए माहेश्वरी समाज के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया है उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान भी किया और कहा कि समय-समय पर माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया और रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर सभा के संरक्षक राकेश कुमार , मधुसूदन दयाल महेश,रविंद्र तापड़िया , प्रोफेसर डीके राठी, प्रधान हर्ष माहेश्वरी एवं बृजेश महेश्वरी, दीपक महेश्वरी, योगेश महेश्वरी, मोहित काबरा, राघव महेश्वरी ,अंकुश तापड़िया, पंकज महेश्वरी, अनुज सोमानी, कमल मालपानी ,आकाश सोमानी ,रितिक माहेश्वरी, चारू महेश्वरी ,गरिमा माहेश्वरी ,संदीप तापड़िया, बरुण तोषनीवाल, सुधांशु माहेश्वरी, प्रीति माहेश्वरी,अमित माहेश्वरी,रानी सोमानी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|