मास क्लब समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर:पहलवान,मास क्लब ने बच्चों में स्टेशनरी की वितरित,वाटर कूलर भेंट किया

हापुड़।

 

मौलाना आजाद सोशल सर्विस क्लब(मास क्लब)द्वारा समय-समय पर समाज सेवा करता आ रहा है। समाज सेवा के कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

         मास क्लब द्वारा देहली गेट स्थित हमीद कन्या पाठशाला के 50 बच्चों को कापी,पैंसिल,रबड़,कटर, कलर डिब्बी आदि स्टेशनरी का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल के लिए एक वाटर कूलर भी भेंट किया।

         क्लब चेयरमैन सलाहुद्दीन पहलवान ने कहा कि अच्छा जीवन गुजारने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है,शिक्षा के बिना जीवन में उन्नति संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाये। क्लब हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं के स्टेशनरी वितरण व एक वाटर कूलर भेंट किया गया।

इस अवसर पर डा.अकील मलिक,हाजी चौधरी ज़ुबैर, फसीहउर्रहमान,डा.कौसर इक़बाल,प्रधानाध्यापक मौ.सैफ अहमद उपस्थित रहे।

Exit mobile version