मासिक धर्म कोई अभिशाप नहीं:नीरज गैरा, हैप्पीनेस एक्सप्रेस हिम्मतपुर राजकीय विद्यालय में पहुंची , मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करने को किया प्रोत्साहित
मासिक धर्म कोई अभिशाप नहीं:नीरज गैरा
-हैप्पीनेस एक्सप्रेस हिम्मतपुर राजकीय विद्यालय में पहुंची
-मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करने को किया प्रोत्साहित
,हापुड़ ।
जनपद के सिंभावली ब्लाक क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में संचालित राजकीय हाईस्कूल में दिल्ली की संस्था हयूमैनिफाई फाउन्डेशन द्वारा हैप्पीनेस एक्सप्रेस अभियान में छात्राओं में मासिक धर्म व स्वास्थ्य से सम्बंधित भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में हयूमैनिफाई फाउन्डेशन संस्था के चेयरमैन नीरज गेरा ने छात्राओं को मासिक धर्म जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देते हुए मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करते हुए कहा कि मासिक धर्म कोई अभिशाप नहीं है। यह एक नैसर्गिक प्रक्रिया है,जो महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी है। इसके विषय में हमें बात करने में शर्माना नहीं चाहिए। उन्होंने छात्राओं को अपने जीवन में खुश रहने तथा जीवन में शैक्षिक क्षेत्र में अपना लक्ष्य निर्धारित करने को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षिकाओं व छात्राओं को ध्यान का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में आस्कर अवार्ड एवं कर्मवीर चक्र विजेता सुमन ने भी छात्राओं को मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा कुमारी ने कहा कि छात्राओं को सभी बातें अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों से शेयर करनी चाहिए।
इस अवसर पर तुलसी,पायल चन्द्रा,गुलनाज,नीरज सिंह,प्रेमलता,सीमा सिंह,सौरभ बंसल आदि उपस्थित रहे।