साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने को लेकर लोगों से की 7.88 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने को लेकर लोगों से की 7.88 लाख की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती समेत अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने तीन लोगों को ठगी का शिकार बनाया। आरोपियों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने, शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर और ऑनलाइन फ्रॉड से 7.88 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने तीनों मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
पहले मामले में मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी चारु भारद्वाज ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने का झांसा देकर उनसे आईएमपीएस से 4.28 लाख व यूपीआई के माध्यम से दस हजार रुपये ठग लिए। दूसरे मामले में बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास निवासी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में दो लाख रुपये निवेश कर 65 हजार रुपये के मुनाफे का झांसा दिया था।
बातों में आकर उन्हें दो लाख रुपये उनके खाते में भेज दिए थे। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति से 2.60 लाख रुपये वापस मांगे तो उसने जमा की गई रकम से 25 प्रतिशत यानि 65 हजार रुपये की मांग की थी। यह रकम न देने पर व्यक्ति ने उन्हें उनकी धनराशि न देने की बात कही थी। उन्होंने 50 हजार रुपये की धनराशि
उनके बताए खाते में भेज दी। इसके बाद भी आरोपी ने उनकी 2.60 की रकम वापस नहीं की। अन्य मामले में मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी पुलकित अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त 2024 को साइबर ठगों ने उनके खाते से 35 हजार रुपये यूपीआई के व 65 हजार रुपये आईएमपीएस के माध्यम से निकाल लिए थे। रुपये ट्रांजेक्शन के सभी कागजात उन्होंने प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न किए हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों मामलों में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।