माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा का रिजल्ट घोषित
हापुड़। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) एवं उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यहां गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक ततारपुर हापुड़ के पूर्व मध्यमा के छात्र देव तेवतिया ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) में विद्यालय में प्रथम स्थान सत्यव्रत ने प्राप्त किया।
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के अंतर्गत हापुड़ जिले में 5 विद्यालय आते हैं। जिनमें पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा के 215 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 205 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। गुरुकुल उत्तर माध्यमिक विद्यालय का 95 प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेमपाल शाखी ने बताया कि पूर्व मध्यमा के छात्र देव तेवतिया ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, देव त्यागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) में विद्यालय में प्रथम स्थान सत्यव्रत ने प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षक डॉ. रविंद्र पाल, डॉ शिवकुमार आर्य, आचार्य कुशल देव, प्रदीप कुमार शास्त्री, ज्ञान सिंह पंवार, रंजीत सिंह, अंकित, राकेश, मुकुल निर्वाण, देवेन्द्र शर्मा ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाईयां दी हैं।
9 Comments