News
मां अन्नपूर्णा रसोई में 400 लोगों को करवाया भोजन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसोशिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनैशनल पिलखुवा के तत्वावधान में रविवार को मां अन्नपूर्णा रसोई में 400 लोगों को पांच रुपए में भोजन करवाया गया।
पिलखुवा बस स्टैंड पर रविवार दोपहर जयभगवान सिंघल ने मां
अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ कर सभी के सहयोग से 400 व्यक्तियों को भोजन खिलाया गया।
इस मौकें पर सतेंद्र चौधरी,प्रदीप गोयल,राजीव तोमर,सुशील चौधरी,राजेंद्र मित्तल,अमित सिंह,शिव कुमार गर्ग,जय भगवान सिंघल,राजेंद्र प्रजापति,विनोद सैनी,उत्तम तोमर,शुभम कंसल,गजेंद्र कश्यप,विपुल बंसल, अभिक गोयल, बॉबी ठाकुर,अशोक आदि मौजूद रहे।