महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा
हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी युवक पत्नी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव लेकर लौटने के दौरान रास्ते में मायके पक्ष के लोगों ने वाहन रोक कर हंगामा करते हुए शव छीनने की कोशिश की, जिन्होंने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची सिंभावली पुलिस ने मामला शांत
कराया। वहीं हंगामा कर रहे लोगों को बहादुरगढ़ थाने भेज दिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है।
बहादुरगढ़ के गांव निवासी युवक ने बताया कि दो दिन पहले उसकी पत्नी की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद वह दिल्ली के अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। जहां मंगलवार को पत्नी की मौत हो गई। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।