महिलाओं की शिकायत पर वीसी नितिन गौड़ पहुंचे प्रीत विहार , गंदगी देख हुए नाराज,दिए नोटिस भेजने के निर्देश
हापुड़। प्रीत विहार के ब्लॉक-ए में विभिन्न समस्याओं को लेकर महिलाएं एचपीडीए पहुंची। यहां वीसी से शिकायत के बाद वह स्वयं मौके पर गए और समस्याओं को देखा। मौके पर खाली प्लॉटों में हो रही गंदगी पर उन्होंने सफाई कराने के लिए प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी कराए हैं।
वीसी डॉ. नितिन कुमार गौड़ व सचिव प्रदीप कुमार सिंह प्रीत विहार के ब्लॉक एक में पहुंचे। जहां सड़कों, नालियों, खाली पड़े भूखंडों एवं पार्कों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा था।
सड़कें व नालियां टूटी हुई थीं। इस पर वीसी ने कूड़े को तीन दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए। जिन रिक्त भूखंडों में कूड़ा एकत्र था, उनके स्वामियों को नोटिस जारी कराए गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि निकटवर्ती ग्राम अच्छेजा के कुछ लोगों द्वारा सड़कों, नालियों, पार्क में कूड़ा डाल दिया जाता है। यहां तक कि गांव की ओर से आने वाला गंदा पानी सड़कों एवं नालियों में भरा रहता है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं, पार्क की बाउंड्री के निकट बिजली के झुके हुए खंभे और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए गए।