मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी के घर से चोरों ने की 30 लाख रुपए के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़। थाना कपुरपुर क्षेत्र में चोरों ने मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी के बंद घर में घुसकर सेफ में रखें तीस लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी के आभूषण और डायमंड की अंगूठी चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
।सपनावत गांव निवासी अंकित सिसौदिया ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। उनके माता-पिता गांव में स्थित पैतृक मकान का ताला लगाकर उनके भाई के यहां होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाले परिवार के एक सदस्य ने उसे फोन कर सूचना दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और कमरों के भी तालेतोड़ लिए गए हैं। सूचना मिलते ही वह अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को लेकर गांव के पैतृक मकान पर पहुंचे। जहरं घर के टूटे हुए ताले और बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए।
चोरों ने बैड, अलमारी, संदूक से 12 सोने की अंगूठियां, चूडियां, मंगल सूत्र, हाथों के कड़े, टाप्स, गले की चेन, चांदी की सात जोड़ी पाजेब, शादी में मिली डायमंड की अंगूठी और अन्य आभूषण चोरी कर लिए हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।