मतदाताओं को जागरुक करनें के लिए आयोजित हुई नौका दौड़ प्रतियोगिता ,डीएम ने किया नाविकों को सम्मानित

,हापुड़़।

मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता प्रतिशत को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने नया फंडा अख्तियार किया है। इसको लेकर ब्रजघाट घाट पर नौका घाट प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में बीस नाविकों ने भाग लिया। प्रशासन ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ब्रजघाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने फीता काट कर नौका दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्यान ने कार्यक्रम का संयोजन किया। प्रतियोगिता में उपस्थित हुए 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दो किलोमीटर की नौका दौड़ प्रतियोगिता में पहले नंबर पर बलजीत रहे। जबकि दूसरा नंबर पर गोपाल और तीसरा नंबर कंछिद ने हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने सिंभावली ब्लाक पहुंच कर वहां पर मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए सिंभावली हरोड़ा रोड, हाथीखाना कालोनी, रेलवे अभिमन्यु सेठ, एडीओ पंचायत त्रिभुवन कौशिक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version