मगरमच्छ ने खूब छकाया ग्रामीणों व वन विभाग की टीम को, फिर हुआ गायब, ग्रामीणों में दहशत
हापुड़। धौलाना तहसील के एक गांव में निकलें मगरमच्छ को पकड़ने के लिए ग्रामीणों व वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है, परन्तु मगरमच्छ ने सभी को जमकर छकाते हुए फिर से गायब हो गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के
कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में गुरुवार को ग्रामीण जीतपाल की बेटियों ने एक तालाब में मगरमच्छ को देख परिजनों व वन विभाग को सूचना दी। देर शाम वन विभाग की टीम ने पास ही एक गड्ढा खोद पानी निकाल दिया और देर रात हो जाने पर उन्होंने अपना आपरेशन रोक दिया ।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात मगरमच्छ तालाब से निकलकर गढ्ढें में जा चला गया। जिसको लेकर ग्रामीण व वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुबह से ही ढूंढ रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द ही उसे पकड़ जंगल में छोड़ दिया जायेगा।