News
मकर संक्रांति पर जनपद में वितरित किया प्रसाद, राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया भंड़ारा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में विभिन्न स्थानों पर मकर संक्रांति पर लोगों ने भंड़ारा व खिचड़ी का वितरण कर पुण्य लाभ कमाया।
हापुड़ के रेलवें रोड़ पर आर के प्लाजा के बाहर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी के नेतृत्व में भंड़ारा व खिचड़ी वितरण किया गया।
इस मौकैं पर सतीश शर्मा, सुनील गर्ग,राजीव सिंघल प्लास्टिक वालें,आदित्य गोयल,चन्द्रप्रकाश ठठेरे,राहुल कंसल,मोहित जैन,अमित शर्मा टोनी,अंकित छावनी वालें,विवेक अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल,,मुनेश,मंयक,संजय,समर्थ,मनीष अग्रवाल रविन्द्रा ,टुक्कीराम गर्ग आदि मौजूद थे।
8 Comments