fbpx
ATMS College of Education
GajraulaHapurNewsUttar Pradesh

भ्रूण परीक्षण करते चिकित्सक और आशा हुए गिरफ्तार

हापुड़। जिले की सीमा से सटे गजरौला में हापुड़ की स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने लिंग परीक्षण का खुलासा किया है। एक महिला, स्वास्थ्य विभाग की आशा और दोषी चिकित्सक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मशीन भी सील कर दी गई। पुलिस की मदद से इनके अन्य सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए क्षेत्र में लिंग परीक्षण की लगातार सूचनाएं मिल रहीं थीं। विभाग की टीम इस पर काम कर रही थीं। इसके लिए कुछ मुखबिरों को लगाया गया था।

बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि गजरौला में इस तरह का गोरखधंधा चल रहा है। एक मोबाइल वैन किसी गर्भवती की जांच के लिए गजरौला क्षेत्र में आई है। पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉक्टर दिनेश खत्री ने अपनी टीम के साथ औचक कार्यवाही कर मामले का खुलासा किया। मौके पर आरोपी चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही महिला और विभाग की आशा को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

सीएमओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर जो और नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

4 Comments

  1. Pingback: LOTTO88WIN
  2. Pingback: elephant camp
  3. Pingback: sex 12 tuổi

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page