भारत विकास परिषद युवा शक्ति सदस्यों ने की गौ सेवा
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के सप्तम दिन गौ सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
सर्वप्रथम गढ़ रोड पर जारोठी गौशाला पहुंचकर सभी सदस्यों ने गायों को गुड, चारा, रोटियां व अपने घर से लाए हुए अन्य सामानों को खिलाया
कुछ सदस्य अपने साथ सब्जियां भी लेकर आए थे वह भी उन्होंने गायों को दी
अमित सिंघल जी द्वारा गरीब बच्चों व महिलाओं को कपड़े वितरित किए गए
गायों का दूध बढ़ाने के लिए औषधि भी वहां पर दी गई
कार्यक्रम के उपरांत सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी विवेक अग्रवाल जी द्वारा की गई
इस प्रकार के सुंदर कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों ने विवेक जी को धन्यवाद दिया
इस अवसर पर संस्था के 30 सदस्यो की उपस्थिति रही।
इस मौके पर कविन्द्र अग्रवाल
अध्यक्ष, अश्वनी कुमार गर्ग
सचिव, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष,
सीमा जैन महिला संयोजिका,
विवेक अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक आदि मौजूद थे।