News
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने मतदान के लिए किया जागरूक
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/img-20240424-wa00447808272268286392312.jpg?resize=780%2C543&ssl=1)
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति के पदाधिकारियो एवं महिला शक्ति एवं समस्त सदस्यों ने अलग-अलग तरीके से मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने के अपील की । महिला संयोजिका सीमा जैन ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करे । शाखा अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए पहले मतदान फिर जलपान शाखा के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता दी ।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-18-32-06_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E27776632009046915839.jpg?resize=300%2C229&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-15-44-75_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E22028006380265255091.jpg?resize=300%2C179&ssl=1)