भारत विकास परिषद् ने लगाया रक्तदान शिविर,62 लोगों ने दिया रक्त दान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद हापुड़ माधव शाखा ने स्थापना दिवस पर सूरज प्रकाश जी स्मृति सेवा पखवाड़ा उपलक्ष के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन देव नंदिनी ब्लड बैंक गढ़ रोड हापुड़ पर आयोजित किया ।
कैंप का उद्घाटन जिला संरक्षक विजेंद्र गर्ग ने करते हुए रक्तदान के महत्व को समझाया।
रक्तदान करने में शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आने वाली रक्त की जरूरत को समझते हुए रक्तदान किया।
. कहा कि कार्यक्रम संयोजक दीपक गोयल ने रक्तदान को किसी भी अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया गया बहुत ही पुण्य कार्य बताया।
. शाखा के अध्यक्ष विशाल मित्तल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर की बहुत सारी बीमारियां कम हो जाती है।
प्रांतीय चेयरमैन रक्तदान अमित सिंघल बताते हैं कि वे जब भी मौका मिलता है रक्तदान हमेशा करते हैं और सभी को रक्तदान के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।
शाखा की सचिव आशीष गर्ग रक्तदान को लेकर बहुत गंभीर है वह अपने साथ साथ सभी को रक्तदान करने की सलाह देते हैं ।
कैंप में 75 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 62 लोग रक्तदान कर सके जो लोग रक्तदान नहीं कर सके वे लोग आगे अपने को रक्तदान करने के लिए स्वस्थ रखने की प्रेरणा लेकर गए।
कैंप में रक्तदान करने बालों में नेहा गर्ग शिखा गोयल पंकज गर्ग गौरव गर्ग नरेश गर्ग अनुज गोयल संजीव गोयल अमित गुप्ता साकेत गर्ग लवलीन गुप्ता विजय अग्रवाल मुकुल जिंदल रवि गोयल संजीव आर वाले अरुण त्यागी विवेक गर्ग सचिन बंसल मुदित आदि लोग उपस्थित रहे।
4 Comments