ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की पीएम मोदी का काफिला रोके जानें की निंदा,कांग्रेस नेता सोनिया व राहुल पर लगाया साजिश का आरोप,कार्यवाही की मांग


हापुड़। पंजाब में देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ कांग्रेश नीत सीएम चन्नी जी की सरकार ने किया है, वह माफी योग्य नहीं है इससे सारे देश की जनता बहुत दुखी एवं क्रोध में है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हापुर की एक आकस्मिक बैठक बुलाकर इस घिनौने कृत्य के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
. जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने इस घटनाक्रम को कांग्रेश के शीर्ष नेतृत्व विशेषकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के द्वारा रचा गया घिनौना षड्यंत्र बताया है, जिसे अमलीजामा पहनाने में पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
. लेकिन वह यह भूल गए कि यह इंदिरा गांधी या राजीव गांधी नहीं है जिनको उनकी अपनी ही सरकार के दौरान अपने ही सुरक्षा घेरे के चलते मौत के घाट उतार दिया गया था। और कांग्रेस सरकार बगले झांकती रह रही गई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की नेतृत्व वाली मजबूत सरकार है जो हर कठिन स्थिति परिस्थिति से लड़ने में सक्षम है। कांग्रेस का इतिहास हमेशा से देश में विघटनकारी ताकतों को मजबूत करना जनता को आपस में लड़ाना और देश विरोधी ताकतों के हाथों को मजबूत करने का रहा है। 370 धारा के हटने से पहले तक जो कश्मीर घुसपैठियों और आतंकवादियों की पनाहगाह बना हुआ था आज वही काम कांग्रेस की सरकार द्वारा पंजाब में करने का प्रयास किया जा रहा है और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जअपने शीर्ष नेतृत्व के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं जो संविधान के साथ खिलवाड़ तो है ही साथ ही पाकिस्तान जैसे आतंकी पैदा करने वाले देश से सटे सीमावर्ती राज्य होते हुए पंजाब के लोगों के साथ भी बड़ा खेल खेला जा रहा है। पंजाब के भोले भाले लोगों को किसानों के नाम पर भड़का कर उनके कंधे पर बंदूक रखकर खालिस्तानी एजेंडे को खूब हवा दी जा रही है और पंजाब के साथ-साथ देश को भी छद्म युद्ध और गृह युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए देश की सवा सौ करोड़ जनता को कांग्रेस को आइना दिखाना होगा और इस दुर्व्यवहार के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ-साथ पूरे देश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए और इस षड्यंत्र की उच्च स्तरीय जांच सुनिश्चित करा कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए यही हमारी मांग है।
बैठक में दीपक अग्रवाल उदय कंसल अमित जैन अंकित जैन मनीष कंसल मक्खन दिनेश गर्ग राहुल बंसल कपिल कुमार करुण कंसल आदि लोग उपस्थित थे

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: adult shop
  2. Pingback: indovip gacor
  3. Pingback: BAU
  4. Pingback: altogel
  5. Pingback: live chat
  6. Pingback: chat rooms

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page