हापुड़।
राधे राधे श्याम मिला दे,बोल हरि बोल हरि एवं हरे राधा हरे राधा के भक्ति
गीतों के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गयी। जिसमें हजारों
की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्घालुओं ने नंगे पैर अपने हाथों से रथ
को खींचकर भगवान श्री जगन्नाथ जी के नारों का उद्घोष किया। जिससे शहर का
वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ का रथ लोगों के
लिए आकर्षक का केन्द्र रहा।
रविवार की सुबह करीब आठ बजे भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ
यात्रा पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा में भगवान
बल्लभ,राधा तथा श्री कृष्ण की प्रतिमाएं सुन्दर सजी हुई रथ में सवार थी।
जिसे महिला,पुरूष एवं बच्चे नंगे पैर अपने हाथों से राधे राधे,हरि हरि के
उद्घोष के साथ रथ को खींचते हुए चल रहे थे। रथ को खींचने के लिए
श्रद्घालुओं को काफी देर देर तक इन्तजार तक करना पड़ा। यात्रा के
दौरानश्रद्घालुगण पूरी यात्रा के दौरान भक्तिमय भजनों पर नृत्य करते नजर
आये।
रथ यात्रा पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से आरंभ होने के बाद
सर्राफा बाजार,मेरठ गेट पुलिस चौकी,चंडी रोड,चंडी मंदिर होते हुए पक्का
बाग स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। रथ यात्रा
को देखने के लिए श्रद्घालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रथ यात्रा मार्ग पर
विभिन्न स्थानों पर भक्तों को म्यूजिक सिस्टम लगाये गये थे। जिन पर
भक्तिमय भजन चल रहे थे। भजनों एवं संकीर्तनों से नगर का वातावरण भक्ति मय
हो गया।
इस मौके पर सचिन जिंदल सर्राफ,अजय सिंघल साड़ी वालों,राकेश वर्मा, गोपाल शर्मा, दीपांशु गर्ग,कालू सर्राफ, दर्शन सिंह,वैभव गुप्ता,विवेक सर्राफ आदि ने भगवान जगन्नाथ का फूलों से स्वागत किया।