बढ़ती महंगाई और बेकाबू अपराध के मुद्दे पर 9 व 10 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।

गुरुवार को मेरठ रोड पर कांग्रेस संगठन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में आगामी 9 और 10 अगस्त को बढ़ती महंगाई और बेकाबू अपराध पर होने वाले प्रदेश व्यापी प्रदर्शन को लेकर चर्चा की। इसमें पिलखुवा, धौलाना, गढ़ और हापुड़ के कांग्रेस जनों ने हिस्सा लिया।
मीटिंग में प्रदर्शन और यात्रा के लिए रुट तैयार करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन को सफल बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा करने की अपील की गई।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि सरकार की कार्यशैली से जनता में घोर रोष है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। ना महंगाई पर काबू है ना ही अपराध पर।

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए ज़िला काँग्रेस प्रभारी और प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ओझारी ने कहा कि संगठन 9 और 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में ज़ोरदार प्रदर्शन करेगा। इसमें न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है। जनता वर्तमान सरकार से परेशान हो चुकी है, कांग्रेस प्रदेश और देश की बेहाल जनता की आवाज़ बनेगी।

शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पूरा संगठन इस प्रदर्शन को सफल बनाने में जी जान लगा देगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अरविंद शर्मा, सतीश शर्मा, दीपक आत्रेय, मदन चौहान, नरेश भाटी, रघुवीर सिंह, अमित सैनी, मोहम्मद परवेज, राहुल शर्मा,डॉ जकरिया मनसबी, निसार खान, अनूप कर्दम, देवेंद्र जाटव, अबुजर चौधरी, महेंद्र त्यागी, तारेश्वर त्यागी, इरफान, विक्की शर्मा, अंकित शर्मा, एडवोकेट अमित अग्रवाल, जावेद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version