ब्रेनवॉश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह………..
-निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
-विभिन्न स्कूलों में मॉड ड्रिल व अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हापुड़-15 अप्रैल
सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मेरठ रोड स्थित ब्रेनवॉश इंटरनेशनल स्कूल में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें,राष्टï्र निर्माण में योगदान दें विषय पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि हम लोग किस प्रकार अग्नि सुरक्षा उपायों को जीवन का अंग बनाकर राष्टï्र के निर्माण में सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि हम अपने घरों,कार्यालयों,औद्योगिक संस्थानों आदि में विद्युत वायरिंग,विद्युत उपकरणों,ज्वलनशील पदार्थों आदि के ठीक ढंग से रख रखाव एवं विभिन्न सामानों को निर्धारित स्थान पर रखकर आग की दुघर्टनाओं से स्वयं को बचा सकते है। सीएफओ ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में पिलखुवा के केडी इंटरनेशनल स्कूल,हापुड़ के आर्य कन्या इंटर कालेज,धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ,देव मेमौरियल स्कूल में मॉड ड्रिल व अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर फायरमैन सुदेश कुमार,कुलदीप चौधरी,गजेन्द्र सिंह व स्कूल,कालेज के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।