बेवजह ट्रांसफर व रेलवें प्रशासन की तानाशाही को लेकर रेलवेकर्मी बैठें धरनें पर,भेजा ज्ञॉपन
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
रेलवें विभाग द्वारा रेलवेंकर्मचारियों के बेवजह ट्रांसफर व रेलवें प्रशासन की तानाशाही को लेकर रेलवेकर्मी ने रेलवें स्टेशन पर धरनें देकर नारेबाजी की और यूनियन के महामंत्री को ज्ञॉपन सौंपा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन हापुड़ शाखा के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा व महामंत्री राजेश के निर्देश पर हापुड़ रेलवें स्टेशन गेट पर धरने पर बैठ गए । यूनियन के महामंत्री को भेजें ज्ञॉपन में कहा गया कि बेवजह ट्रांसफर कर मनमानी की जा रही है। यूनियन के पदाधिकारी हापुड़ स्टेशन पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए जिन्होंने सात मांगों को लेकर धरना दिया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन मनमाने ढंग से कर्मचारियों का स्थानांतरण कर रहा है। मनमाने ढंग से पोस्टों का सरेंडर किया जा रहा है, चार्ट शीट देकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के साथ पदाधिकारियों ने रेलवे कॉलोनी और आवासों की मरम्मत, छुट्टी व खाली पदों को ना भरने का मामला भी जोर शोर से उठाया।
इस मौकें पर हापुड़ शाखा के अध्यक्ष इरशाद खान, सचिव राजेश अग्रवाल, अमृतपाल, सुमित त्यागी, राजउद्दीन, मुकेश, अमित आदि मौजूद थे।