News
बुधवार 18 अक्टूबर को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में होगी स्व.सुशीला देवी की अरष्टी(तेरावनी)
हापुड़। नगर के गांधी गंज निवासी व समाजसेवी अमित कृपाल मोनू बालाजी वालें की माताजी
श्रीमती सुशीला देवी पत्नी स्व श्री रविन्द्र कृपाल गोयल (रब्बो जी बालाजी वाले) की अरष्टी बुधवार 18 अक्टूबर को होगी।
समाजसेवी अमित कृपाल मोनू ने बताया कि उनकी माताजी श्रीमती सुशीला देवी जो पत्नी स्व श्री रविन्द्र कृपाल गोयल (रब्बो जी बालाजी वाले) का स्वर्गवास दिनांक 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को हो गया है। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी।
उन्होंने बताया कि उनकी माताजी की रस्म पगड़ी दिनांक 18 अक्टूबर दिन बुधवार को
राजमहल बैंकट हाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड हापुड़ में होगी।