बीएसए ने जनपद की 126 टीचर्स का वेतन चयन किया स्वीकृत , शिक्षकों में खुशी की लहर

हापुड़ । जनपद के विभिन्न विघालयों में कार्यरत 126 शिक्षक शिक्षिकाओं की 10 साल की नौकरी पूरी होनें पर बीएसए रितु तोमर ने उनका वेतन चयन स्वीकृत किया है। जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 126 शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा 10 साल पूर्ण हो गई थी, उन्होंने अपने चयन वेतनमान के लिए बीएसए आफिस में प्रार्थना पत्र दे रखा था।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि संबंधित बीईओ की संस्तुति पर उन्होंने नियमानुसार जनपद की 126 टीचर्स का चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया।

उन्होंने बताया कि चयन वेतनमान की धनराशि शिक्षकों को सितम्बर, 2023 में मिलने वाले माह अगस्त, 2023 के वेतन में जुड़कर मिलेगी और शिक्षकों को चयन वेतनमान का एरियर नहीं बनवाना पडेगा।

चयन वेतनमान स्वीकृत होनें पर
शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षक नेता अखिलेश शर्मा,अनुज शर्मा, राजेन्द्र यादव, बिजेन्द्र सिंह,अशोक कश्यप,नीरज चौधरी,विजय त्यागी, सतेन्द्र सिसौदिया,जयश्री आदि ने बीएसए को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version