बिना ब्याज के  लोन दिलाने के नाम पर की पचास हजार की ठगी


हापुड़,।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरगेट निवासी एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने पचास हजार रूपये की ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मौहम्मद रिजवान पुत्र मौहम्मद अली निवासी सिकन्दरगेट मोती कालौनी भण्डापटटी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उसने फेसबुक के माध्यम से एक इस्लामिक बैंक का प्रचार प्रसार देखकर तथा यह देखते हुये फेसबुक पर दिये गये मोबाईल नम्बर पर फोन किया परन्तु काल रिसीव नहीं हुआ । जिसके बाद उक्त नम्बर से ही उसके मोबाईल पर काल आयी तथा काल करने वाले व्यक्ति ने लोन बिना ब्याज के देने की सहमति देते हुये उसका आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक की कापी, व फोटो इत्यादि व्हाट्सअप के मार्फत मगवाये । जिसके बाद आरोपी द्वारा 7 मई 2024 से 7 मई 2024 तक करीब पचास हजार रूपये अपने खाते में डलवा लिये। बाद में उसके द्वारा पता करने पर जानकारी हुई कि उसके साथ साइबर ठग द्वारा ठगी को अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिए। मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version