हापुड़। हापुड़ के नगर पालिका , दिल्ली रोड़ -1,2 व प्रीत विहार के बिजलीघरों से जुड़े मौहल्लों व कालोनियों की लाईट 14 भी की रविवार सुबह सात बजे से 10 बजे तक यानी तीन घंटे के लिए बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 33 केवी उपकेन्द्रों देहली रोड- 1देहली रोड- 2, प्रीत विहार, टाऊन हॉल के अन्तर्गत आने वाले मौहल्लों में 33 केवी मेन बस पर मरम्मत कार्य कराने के दौरान 14.05.2023 को प्रातः 7 बजे से साथ 10 बजे तक उपकेन्द्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।