बिजली कनैक्शन के नाम पर बिजली विभाग के जेई पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप,एमडी से की शिकायत

हापुड़। हापुड़ बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के नये नये मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, वहीं हापुड़ की एक महिला ने बिजली विभाग में तैनात एक जेई पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एमडी से शिकायत की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चमरी निवासी एक महिला मीनू शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग में तैनात एक जेई ने उसके घरेलू दो किलो वाट के कनेक्शन देनें के लिए बताया कि उनका एस्टीमेट 29778 रुपए तक का बनाया जा सकता है जिसकी ऐवज में आपको बीस हजार रुपए देने पड़ेगे ,उपभोक्ता द्वारा मना करने पर उसे पर दबाव बना कर दस हजार रुपए ले लिए बाकी दस हजार रुपए एस्टीमेट अपलोड होने पर उन्हें को देने को कहा ,अवर अभियंता द्वारा एस्टीमेट बनाकर अपलोड कर दिया गया वह कहा गया इसे जमा कर दो और वह बाकी 10000 रुपए दे दो तो उपभोक्ता आवेदन संख्या 1014406337 के द्वारा दिनांक14/12/2023 को 29778 रुपए जमा कर दिए गए तथा बाकी 10000 रुपए देने के लिए कुछ समय मांगा गया तब जई द्वारा कहा गया कि आपने यदि मुझे 2 दिन में पैसे नहीं दिए तो मैं आपसे पूरा एस्टीमेट बना 70,000 रुपए जमा कराऊंगा क्योंकि मुझे एस्टीमेट मे छेड़छाड़ करने के सर्वोच्च अधिकार प्राप्त है ।

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अब उन्होंने एमडी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

Exit mobile version