हापुड ।बाबा वाले हैं का बाबा का हुआ सकीर्तन गुरु देव शुशांत तोमर के सानिध्य मे हुआ।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चंडी रोड हापुड उमेश अग्रवाल डेरी वाले ने बताया कि बाबा के दरबार में श्री बाला जी महाराज का जो भी श्रद्रालु अपनी कोई समस्या को लेकर आता बाबा उसकी समस्या को दूर करते हैं।
गुरू सुशांत तोमर ने बताया श्री बाला जी महाराज के दरबार में जाकर देखो सभी संकट दूर होते हैं और सभी मनोकामना पूरी होती है दुर से आए श्रद्धालु बरली गाजियाबाद मेरठ बुलंदशहर मुरादाबाद मुजफ्फरनगर देव भूमि सपनावत सामना गुलाबटी सभी श्रद्धालु ने…… जय श्री राम जय,श्री राम…… सीता राम सीता राम* *सीता…..सीता राम जय श्री राम हरे राम….राम राम हरे राम
के भजनों पर झूमे नाचते हुए
गुरूदेव श्री शुशांत तोमर एवम श्री बाला जी महाराज मेहदीपुर बालों का आशीर्वाद एवम प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट -ब्रजेश गहलोत