News
बारिश के कारण कक्षा एक से इंटर तक के विघालय 19 सितम्बर को रहेगें बंद-

बारिश के कारण कक्षा एक से इंटर तक के विघालय 19 सितम्बर को रहेगें बंद
हापुड़। बरसात को देखते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा ने गुरुवार 19 सितम्बर को जिलें के कक्षा एक से 12 तक के समस्त विघालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
डीआईओएस डाक्टर विनीत ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के समस्त परिषदीय राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहिन/सी०बी०एस०सी०/ आई०सी०एस०सी०/ (समस्त बोर्ड) माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 19.09.2024 का अवकाश रहेगा।