बाबूगढ़ में मिलें शव की शिनाख्त, विवाद होनें पर की थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिलें शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल व चाकू बरामद किया। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अटूटा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मृतक अज्ञात की शिनाख्त अफजाल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम शहवाजपुर कला थाना असमौली जनपद संभल के रुप में हुई तथा मृतक के भाई मौहम्मद आलम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था । थाना बाबूगढ पुलिस ने घटना में शामिल दो युवक अजहर उर्फ चुन्ना पुत्र आसमौहम्मद व गुल हसन पुत्र जुम्मा को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व चाकू बरामद किया गया । एसपी नीरज जादौन ने बताया कि अजहर उर्फ चुन्ना निवासी ग्राम ककराली थाना डिडौली जनपद अमरोहा व गुल हसन पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम महलकपुर माफी थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें दोनों युवकों ने विवाद होनें पर युवक की हत्या कर दी थी।