News
बाईक सवार बदमाशों ने महिला से लूटे 20 हजार रुपए व जेवर से भरा पर्स
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में सर्राफ की दुकान से घर लौट रही एक महिला से बाईकसवार बदमाशों ने 20 हजार रुपए व जैवर से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए।
धौलाना के सपनावत निवासी कौशलाधीश ने बताया कि उनकी मां महारानी व बेटी सलौनी गांव में ही सुनारों वाली गली में सराफ के यहां चूड़ियां बनवाने के लिए रुपये जमा करा
करके घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी पुत्री के हाथ से पॉलिथीन में रखा पर्स लूट लिया और फरार हो गए। पर्स में 20 हजार की नकदी और चांदी के गहने थे। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाई जा रही है।