बाईकों के सामने अचानक आई नीलगाय , बाईक सवार पिता पुत्र व नीलगाय की मौत ,तीन घायल

बाईकों के सामने अचानक आई नीलगाय , बाईक सवार पिता पुत्र व नीलगाय की मौत ,तीन घायल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ में दो बाईकों के सामने अचानक नील गाय आने से हुई टक्कर से बाईक सवार पिता पुत्र व नीलगाय की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात समय बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर-बुलंदसहर रोड पर दो बाइक और कैंटर नील गाय से टकरा गए। हादसे में बाइकों पर सवार महिला समेत पांच व्यक्ति घायल हो गए। हादसे में नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को
सरकारी अस्पताल सिखेड़ा भेज दिया। उपचार के दौरान राजू पुत्र रामगोपाले उम्र करीब 50 वर्ष तथा नैतिक पुत्र राजू उम्र करीब 18 वर्ष निवासी गण ग्राम बहापुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे में राजू की पुत्री मानसी उम्र करीब 16 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य दो घायलों रूपक पुत्र त्रिलोक चंद निवासी नगलागुरसेंन नगलागुरसन और अज्ञात को मामूली चोट लगी है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version