बाईकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर की 2.25 लाख की लूट,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कलेक्शन करके बाईक से लौट रहे एक कलेक्शन एजेंट से बाईकसवार बदमाशों ने तंमचे के बल पर 2.25 लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसपी ने मौकें पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि वह थाना सिंभावली के हरोड़ा मोड पर स्थित भारत फाइनेंस क्लोजिंग लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्य करता है। कंपनी समूह बनाकर महिलाओं को ऋण देने का काम करती है। बुधवार शाम करीब चार बजे वह बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर, ढकौली, बरकातपुर के बाद लुखराड़ा में महिलाओं से ऋण की किस्त लेकर बाइक से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव भडंगपुर स्थित बंबा पटरी के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 2.25 लाख रुपये व आईपेड लूट लिया और फरार हो गए।
लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पीड़ित से जानकारी ली।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लूट की वारदात का जल्द खुलासा होगा।
7 Comments