बस में बच्ची से छेड़खानी के आरोपी की यात्रियों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा

हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित बस में आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा उसके पिता ने हंगामा कर दिया। इस पर बस सवार यात्रियों ने एक युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद यात्री आरोपित को पकड़कर कोतवाली ले गए और पुलिस को सौंप दिया।

मेरठ का रहने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार सुबह अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ घर जाने ले लिए सवारी के इंतजार में मेरठ रोड पर खड़ा था। एक बस वहां आकर रुकी। जिसमें व्यक्ति अपनी पुत्री के साथ बैठ गया। इसी बीच व्यक्ति ने पास की सीट पर बैठे युवक पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। इसपर बस सवार अन्य यात्री आग-बबूला हो गए और उन्होंने युवक को दबोचकर बस से नीचे उतार दिया। आक्रोशित लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा। इसके बाद वह आरोपित को दबोचकर कोतवाली ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि युवक को कोतवाली में हिरासत में लिया हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सीट पर बैठने को लेकर युवक व व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था।

Exit mobile version