News
बजरंगवली के मुकुट के लिए 5 किलो चांदी दान की
मनस्वी वाणी ब्यूरो
हापुड़। कलक्टर गंज स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दिल्ली की एक दंपती ने बजरंगवली के मुकुट व दरबार की नक्काशी के लिए 5 किलो चांदी दान कर मंदिर के संचालकों को सौंपी है।
दिल्ली निवासी योगेश सब्बरवाल व उनकी पत्नी रीना सब्बरवाल मंगलवार को अपने रिश्तेदार गौरव अरोड़ा के साथ मंदिर पर पहुंचे। वहां पहले बजरंगवली के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद 5 किलो चांदी अर्पित की। मंदिर के प्रधान सुभाष सहगल ने बताया कि दान में मिली चांदी से जल्द ही बाबा का मुकुट, दरबार की नक्काशी कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने दान दाता दंपती का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
5 Comments