बंदरों के आंतक से परेशान हैं ग्रामीण,बच्चें हैं घरों में कैद,मंगलवार से कलेक्ट्रेट में देगें धरना
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के ग्राम नंगोला में बंदरों ने आतंक मचा रखा है कई लोगों को बंदरों ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया है भारतीय किसान युनियन भानू के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी की माता जी को भी बंदरों ने बुरी तरह घायल किया था उनके 18 टाँके आये थे अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है गाँव में घरों से निकला बन्द हो रहा है बच्चे घरों में क़ैद होने को मजबूर हैं कई बार ब्लांक आधिकरीयो से कह चुके हैं प्रधान भी अधिकारीयो से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई 20-9-2021 को भारतीय किसान युनियन भानू के पदाधिकारियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया जो तहसीलदार ने लिया था और आसवन दिया था की दो तीन दिन में कार्रवाई हो जायेगी बन्दरों को पकड़वा देंगे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उसके लिए आज ग्राम नंगोला में एक पंचायत हुई जिसमें सभी ने एक मत में कहा की अगर सोमवार तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को ज़िला कलेक्टरेट पर विशाल धरना दिया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
इस मौकें पर धर्मेंद्र त्यागी तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान युनियन भानू, पिरनस त्यागी,भगत सिंह, आशीष त्यागी, मंगेश त्यागी, रविंद्र त्यागी, नीरज त्यागी, पवन त्यागी, मनोज त्यागी, रविंद्र त्यागी, सुभाष त्यागी, अनिल त्यागी, आशीष त्यागी, विशाल त्यागी, गोलू त्यागी,छोटू,शैंकी,मनोज, अंश, कृष त्यागी आदि सैकड़ों की संख्या में गाँव वासी उपस्थित रहे।
9 Comments