फैक्ट्री मैनेजर अनुराग त्यागी की मौत के मामलें में फैक्ट्री मालिक सहित तीन रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित लोहा गलानें वाली फैक्ट्री में भट्टी में गिरनें से हुई मैनेजर की मौत के मामलें में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री सील कर दी और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सिहानी निवासी अनुराग त्यागी धौलाना के इंडस्ट्रीज एरिया में एक लोहें का कबाड़ गलाने वाली फैक्ट्री में कर्मचारी थे। शुक्रवार दोपहर फैक्ट्री में काम करते समय फैक्ट्री में संदिग्ध अवस्था में भट्टी में गिरनें से मौत हो गई थी। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक व अन्य पर आरोप लगाया कि उनके भाई को भट्टी में फेंककर मार डाला। उन्होंने पुलिस को हत्या की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक आरिफ,मौ.रिहान व केमिस्ट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
7 Comments