फाल्ट ठीक कर रहे लाईनमैन करंट लगने से झुलसा,हुई मौत

फाल्ट ठीक कर रहे लाईनमैन करंट लगने से झुलसा,हुई मौत,

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में बिजली के खंबे पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय अचानक कंरट की चपेट में आनें से लाईनमैन झुलस गया, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

पिलखुवा के फगौता बिजली घर पर तैनात संविदा लाइनमैन विनीत उर्फ कन्हैया(25) गांव में रखें ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए शटडाउन लेने के बाद काम कर रहा था,उसी समय कंरट लगनें से वह झुलस गया, जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिजली व पुलिस अधिकारियों को सूचित कर लाईनमैन को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

Exit mobile version