फायरकर्मी पर दर्ज हुई एफआईआर,एक गिरफ्तार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में हुई दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने फायरकर्मी सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहल्ला निवासी अशोक कुमार ने बताया कि मोहल्ले का ही सीपी सिंह उर्फ चंद्रपाल सिंह उसके व पुत्र मोहित कश्यप से रंजिश रखता है। वह अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर है। मोहल्ला हर्ष विहार में शनिवार समय करीब विवाद के बाद हुई थी चार बजे आरोपी फायरिंग – अपने साथ सात अज्ञात लोगों के साथ तमंचे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आया। घर में घुसते ही आरोपियों ने फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार